September 27, 2023 10:20 am

खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर और कार की सीधी टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

Traffictail

जांच में जुटी पुलिस

खंडवा।  बीती रात खंडवा में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. दरअसल ये हादसा डंपर और कार की भीषण टक्कर से हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सनावद पुनासा मार्ग पर दौलतपुरा फाटे के पास आर्टिका कार और डंपर की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ. मृतक खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के निवासी है. दरअसल कसरावद क्षेत्र के रहने वाले पांचों युवक पूनासा आये थे, यहां अपने व्यवसाय को लेकर परिचित और रिश्तेदारों से मिलने के बाद पांचों गुरुवार रात वापस लौट रहे थे. तभी रात करीब दो तीन बजे के बीच पूनासा सनावद मार्ग पर उनकी कार एमपी 09 डब्लू जी 0293 को सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

अधिक गति के कारण हुआ हादसा: बताया जाता है कि हादसे के वक्त दोनों ही वाहनों की गति अधिक थी, इस कारण ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 40 वर्षीय भारत पिता चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पिता तुलसीराम निवासी दगांव थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पिता अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer