उज्जैन। धर्मेद्र पांड्या। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान समय में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान उनके साथ ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे से दर्शन करने आए श्रद्धालु के साथ भस्म आरती में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 9700रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को लिखित में शिकायत कर मयूर जैन नामक युवक पर कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
शिकायतकर्ता विश्वजीत गोहिल निवासी पुणे महाराष्ट्र में जानकारी देते हुए बताया कि वह पत्नी और मां के साथ महाकाल दर्शन करने आए थे। उसी दौरान उन्होंने पूर्व में मयूर जैन नामक युवक से संपर्क किया और उसे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए 9700रु ट्रांसफर किए और भस्म आरती दर्शन का वादा किया । जब गुरुवार सुबह पुणे के श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से महाकाल मंदिरभस्मा आरती की कोई बुकिंग नहीं हुई है। जिसके बाद श्रद्धालु काफी देर परेशान होते रहे । वही महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को लिखित में शिकायत करते हुए मयूर जैन नामक युवक पर कठोर कार्रवाई के लिए आवेदन पत्र लिखा है और भस्माआरती के दर्शन किए बिना उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में भस्मआरती और दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं । बावजूद इसके महाकाल मंदिर प्रबंध समिति कोई कठोर निर्णय नहीं ले रही है । खास बात तो यह है कि महाकाल मंदिर के पांडे , पुजारी व प्रोटोकॉल कर्मचारी के नाम पर बाहरी लोग आए दिन ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । पूर्व में भी कई बार श्रद्धालु के साथ दर्शन के नाम पर ठगी हुई है। अब देखना यह है कि मयूर जैन नामक ठग पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
ठग से श्रद्धालु का कैसे हुआ संपर्क
महाकाल मंदिर में महाराष्ट्र के पुणे से दर्शन करने परिवार के साथ आए विश्वजीत सिंह गोहिया ने बताया कि पूर्व में उनके मित्र यहां दर्शन करने आए थे। उस दौरान मयूर जैन नामक युवक ने उनके दर्शन की व्यवस्था मोटी रकम लेकर की थी। इसी दौरान उनके मित्र ने ठग का संपर्क सूत्र विश्वजीत सिंह गोहिया को दिया। इस दौरान मयूर जैन नामक ठग ने भस्म आरती के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
भस्म आरती के नाम पर महाराष्ट्र के श्रद्धालु के साथ हुई ठगी के मामले में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व जीत सिंह गोहिया का शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है जल्द ही मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।