सभी महिलाओं ने हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत तिरंगा लहराया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शिवपुरी की महिला इकाई द्वारा देश की का आजादी 76 वा पर्व अमृत महोत्सव एवं सावन माह में महिलाओ की उमंग का पर्व तीज महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पूर्व निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय ऋषि गार्डन में समाज की महिलाओ द्वारा कायस्थ समाज की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती यामिनी भटनागर ने कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पुष्पों की माला पहना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात वहां उपस्थित समस्त नारी शक्ति ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी को पुष्प अर्पित किए, कार्यक्रम के अगले और अति महत्वपूर्ण एवम गौरवमय दिन जबकि पूरा देश आजादी के 76 वे वर्षगांठ वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसी तारतम्य में समाज की सभी महिलाओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर भारतमाता को नमन करते हुए सभी समाज बंधुओ एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत हांथ में तिरंगा लेकर तिरंगे गुब्बारों से सजे सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खींचकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक और देशक्ति से पूर्ण गरिमामयी बना दिया।इसके पश्चात् नारी शक्ति का सबसे पसंदीदा और उत्साह से भर देने वाले
प्फनी गेम की शुरुआत महामंत्री डॉक्टर सुनीता गौड़ एवं सांस्कृतिक सचिव शिवानी भटनागर द्वारा की गई। उमंग भरे कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी बहनों का परिचय उपाध्यक्ष मिनल अस्थान एवं प्रचार सचिव पूजा सक्सेना द्वारा कराया गया।
उत्सव में आनंद से भरपूर म्यूजिकल अंताक्षरी का आयोजन सचिव नीतू श्रीवास्तव, शिल्पा अस्थान एवं सुचिता भटनागर द्वारा करवाया गया। उमंग एवं हर्षोल्लास से भरपूर कार्यक्रम में एक के बाद एक रचनात्मक,देशभक्ति से परिपूर्ण एवं बौद्धिक कार्यक्रम क्रमबद्ध तरीके से चलते रहे।
कार्यक्रम को और अधिक रोचक और उत्साहवर्धक बनाने में सचिन किरण श्रीवास्तव, अनुषा भटनागर एवं कर्मचारी सचिव नूतन सक्सेना का योगदान रहा। सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मैं कार्यक्रम को गति मिली कार्यक्रम के अंतिम चरण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती सुशीला निगम, पदमा श्रीवास्तव एवं नीलम श्रीवास्तव ने सभी मातृशक्ति को प्रीतिभोज के लिए आमंत्रित किया एवं अध्यक्ष यामिनी भटनागर एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा उपस्थित बहनों को उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में मंडल की समस्त पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अलका श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, गायत्री
अस्थाना ने भव्य कार्यक्रम में शामिल होने में गर्व महसूस किया, कार्यक्रम में बाहर से आई हुई बहनों ने पुनः कार्यक्रम करने के लिए उत्साहवर्धन किया।