September 27, 2023 9:45 am

एमबी पावर ने भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Traffictail

जैतहरी। आजादी के लिए देशवासियों का अप्रतिम संघर्ष और बलिदान पूरी दुनिया को अनुप्राणित करता है। अनगिनत चुनौतियों से गुजरकर हमने तरक्की की जो मिसाल कायम की है, वह हमें गर्व से भरती है। एमबी पावर जैसा संयंत्र आजाद भारत की गौरवमयी प्रगति की एक कड़ी है। घर-घर रोशनी फैलाने के राष्ट्रीय मिशन का हम अहम हिस्सा हैं। राष्ट्र निर्माण में योगदान देना हमारा लक्ष्य है।” एमबी पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह कहा।

श्री मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की भव्य सलामी दी। प्लांट हेड ने देश और कंपनी की उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए कहा कि देश का हर नागरिक अपनी मेहनत और समर्पण से आजादी की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संयंत्र के निर्बाध संचालन को सामूहिक समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण करार दिया।

मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने समारोह का संचालन करते हुए स्वतंत्रता संघर्ष की अप्रतिम गाथा पर रोशनी डाली।‌ उन्होंने झांसी की रानी, मंगल पांडेय, भगत सिंह आदि जैसे बलिदानियों के त्याग को अप्रतिम बताया। उन्होंने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का भी खांका खींचा। राघवेंद्र सिंह और गौरव पाठक ने देशभक्ति की जोशपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ पुरस्कार वितरण सत्र का संचालन किया। देशप्रेम की भावना से लबालब इस समारोह में कंपनी के अधिकारियों, टाउनशिप की महिलाओं, बच्चों, कामगारों, एमबी पावर बाल भारती के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उत्साहित भागीदारी निभाई। राष्ट्रप्रेम को समर्पित बाल भारती की झांकियों और प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। भगत सिंह और अन्य बलिदानियों की शौर्य गाथाओं पर केंद्रित नाट्य और संगीत प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। श्री मिश्रा, श्री खटाना आदि ने प्रबंधन की ओर से समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रीसीजन इरेक्टर्स को सर्वश्रेष्ठ अनुबंधित एजेंसी का पुरस्कार दिया गया, वहीं कुनाल फैबटेक को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

मानव संसाधन विभाग के श्रीकृष्णा पांडेय ने समारोह में आए अधिकारियों और अन्य मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer