September 21, 2023 2:18 pm

महाकाल की सवारी में युवती की छोटी पकड़कर खींचा वीडियो वायरल

Traffictail

 

कपड़े सिलने की दुकान का संचालन करता है युवक

उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से सावन माह के दौरान हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस दौरान कई भक्त पालकी को स्पर्श करने भी पहुंचते हैं। जिससे धक्का मुक्की का माहौल देखने को मिलता है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची भगवान महाकाल की पालकी को स्पर्श कर रही है। इस दौरान एक युवक द्वारा उसकी छोटी पड़कर खींचा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस युवक द्वारा अन्य श्रद्धालुओं के साथ भी धक्का मुक्की की जा रही है । गोरतलब है कि पूर्व में मंदिर के पुजारी पुलिस जवान व अन्य लोगों द्वारा पालकी को स्पर्श करने वाले श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला खूब गरमाया था । जिसके बाद एक वीडियो सोमवार को निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी का वायरल हो रहा हे । जिसमें व्यायामशाला की गली में रेडीमेड टेलर की दुकान को संचालन करने वाला मुकेश मकवाना नाम का युवक श्रद्धालु की चोटी पकड़कर खींचते दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि इस दाढ़ी वाले बाबा पर क्या कार्रवाई होती।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer