अनूपपुर। आज भारत 77 व स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस उपलक्ष में जगह-जगह हर घर तिरंगा एवं विद्यालय शासकीय आवासों पर झंडा फहराया जा रहा है जिसको देखकर आज एक नया तस्वीर सामने आई है जो की रामपुर प्राथमिक पाठशाला अंबेडकर नगर की है झंडा फहराते समय अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले एवं किसान हितैषी नेता बताने वाले भूपेश शर्मा चंद्र कुमार तिवारी एवं स्कूल के अध्यापक प्रिंसिपल भगत साहू की मौजूदगी में बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया गया है आप फोटो पर देख सकते हैं की फोटो उल्टा रखकर उनकी तस्वीर सब अपने स्टेटस पर लगाए हुए हैं।
देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार झंडे के नीचे फोटो नहीं लगानी चाहिए वही झंडा अधिनियम के अनुसार लोहे के पाइप में ही झंडा को फैराना चाहिए।