तिरंगे को दी सलामी आजादी के वीरों को किया नमन
आमना नदी के बीच भी देशभक्ति का ज़ज्बा, लहरों के राजा सदस्यों ने ऐसे दी सलामी
खंडवा। मनीष गुप्ता। राष्ट्रभक्ति किस तरह लोगों के अन्दर कूट – कूट कर भरी है इसका सुंदर उदाहरण खंडवा में देखने को मिला जहां बीच नदी में खड़े होकर युवाओं ने महिलाओं ने और बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी तो वही देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी नमन किया
आज पुरे देश में जश्न ए आजादी धुमधाम से मनाई जा रही है । इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लहरों के राजा के सदस्यों द्वारा बीच नदी में तिरंगा यात्रा के साथ वीरों को नमन किया तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगीत गाया
खंडवा के गणगौर घाट पर लहरों के राजा के सदस्यों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कुछ हटकर नमन किया, आमना नदी में युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी हाथों में तिरंगा लेकर बीच नदी में आजादी के वीर शहीदों को नमन किया, तिरंगे का मान और अभिमान पानी के बीच भी कम नहीं होने दिया।
तिरंगा बड़ी शान से फहराया और राष्ट्रगान की मुखर ध्वनि ने साबित कर दिया कि देश प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नही । स्वाधीनता दिवस पर ऐसा नजारा आँखों और दिल को सुकून देने वाला था, देश के इस आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर गणगौर घाट पर राजकुमार सिसोदिया,अरविंदर सचदेव,रणजीत जागिडं, अनिल
रघुवंशी,रोहित बाथम,पंकज पांडे
रविश मोर्य,करण सिसोदिया प्रकश पटेल,पवन नायक, भूपेंद्र बारंगे,संजय पाटिल, गजेंद्र मालवे,अमित पसारी, हेमंत मुंदड़ा ,राजेश माणिक
युसुफ राजा ,प्रहलाद ,नितिन चौरसिया ,अभिषेक जायसवाल
भरत जत्थाप,मनमानी रंगवाला, विशाल सिंह ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे।