प्राथमिक इलाज कर किया शहडोल रेफर
उमरिया। अनिल साहू। पावर प्लांट में दो मजदूरों की आपसी रंजिश में कन्वेयर बेल्ट कटर से हमला हुआ है।बताया जाता है कि पावर प्लांट में ठेका प्रथा से कार्य कर रही श्री साईं नारायण कम्पनी में सेवारत दो मजदूर नागेंद्र पिता जगदीश सिंह रघुवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ा छादा नोरोज़ाबाद एवम सुरजीत पिता संजय सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड 4 खलौंध (पाली) में किसी बात को लेकर विवाद हुआ,विवाद के दौरान सुरजीत ने नागेंद्र पर कन्वेयर बेल्ट कटर से गले मे हमला कर दिया।बताया जाता है कि घटना कारित कर सुरजीत मौके से फरार हो गया,इधर पीड़ित नागेंद्र सिंह पर हमला होते ही गले से तेज़ रक्तस्राव होने लगा और वो वही गिर कर अचेत हो गया,बाद में पावर प्लांट के दूसरे कर्मी एम्बुलेंस आदि की मदद से एमपीईबी कालोनी में मौजूद अस्पताल ले गए ,जहां प्राथमिक उपचार कर पीड़ित को त्वरित शहडोल अस्पताल रेफर किया गया है।बताया जाता है कि गम्भीर रूप से घायल युवक को शहडोल स्थित निजी अस्पताल श्री राम हॉस्पिटल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।घटना के बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है,क़ई संदेहियों से पूछताछ कर रही है,वही घटना के कारणों की जानकारी भी जुटा रही है।विदित हो कि इससे पूर्व भी कम्पनियों के लापरवाह रवैये से क़ई बडी दुर्घटनाएं हुई है,बावजूद इसके मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अभी भी बड़े सवाल बने हुए है।