September 27, 2023 11:54 am

आभूषण खरीदने आए ग्राहक ने कर दिया खेल

Traffictail

इंदौर – सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स चुराकर बदमाश हुआ फरार 

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला 

 इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात बदमाश सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स चुरा कर फरार हो गया . वही चोरी की है पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

दरसअल पूरा मामला इन्दौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का है,जहां स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में आया और दुकान में बैठी महिला से उसने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा- जब महिला कर्मचारी एक सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स निकालकर बदमाश को बता रही थी. उसी दौरान बदमाश ने सोने की 10 अंगूठी से भरा बॉक्स हाथ में ले लिया और मौका पाकर वहां से फरार हो गया.यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer