उपायुक्त ग्वालियर संभाग ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। फार्म 7 जो कि मतदाता के नाम को मतदाता सूची से हटाने के लिए उपयोग किया जाता है, इसमें नाम हटाने से पहले मतदाता को सुनवाई का अवसर जरूर दिया जाए। यह निर्देश गुरुवार को उपायुक्त ग्वालियर संभाग संजय श्रीवास्तव ने शिवपुरी जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान दिए।
उपायुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199, इंदरगढ़ 200, इंदरगढ़ 201, सुभाषपुरा 254 सतनवाड़ा का निरीक्षण किया । प्राथमिक शिक्षक एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 201 परमाल सिंह धाकड़ के पास पर्याप्त फार्म तथा बीएलओ रजिस्टर प्राप्त न होने पर उपायुक्त द्वारा संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के मतदान केन्द्रो में मतदान केन्द्र क्रं. 18 बालक छात्रावास डाक बंगला रोड शिवपुरी, कन्या सदर बाजार शिवपुरी, प्राथमिक विद्यालय कन्या सदर बाजार शिवपुरी का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ उपस्थित पाए गए।