September 21, 2023 3:49 pm

मां तुलजा भवानी मंदिर में लगाया छप्पन भोग सावन माह में हुई विशेष आरती

Traffictail

खंडवा। मनीष गुप्ता। खंडवा शहर के सबसे अति प्राचीन मंदिर मां भवानी मंदिर में सावन महीने में मां तुलजा भवानी का विशेष श्रृंगार किया गया भगवान भोलेनाथ का भी विशेष श्रृंगार किया गया था आज गुरुवार के दिन 56 भोग भगवान भोलेनाथ को लगाए साथ ही मां तुलजा भवानी को भी छप्पन भोग लगाए गए, तुलजा भवानी मंदिर और भोलेनाथ का मंदिर, प्राचीन मंदिर है। यहां ऐसी मान्यता है कि यहां प्रतिदिन दर्शन करने वाले और सोलह सोमवार को पूजा करने वाले भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। जो भक्त सच्चे मन से यहां आकर भवानी माता से और भोलेनाथ से मांगता है, भोले बाबा, और मां तुलजा भवानी उसकी इच्छा की पूर्ति करते हैं।

भगवान का सजा हुआ स्वरुप अलग ही नजर आ रहा था। भक्त पूरा आनन्द उठा रहे थे। वहीं मन्दिर में भगवान शिव जी का गुलाब, बेला, गेंदा आदि के फूलों से आकर्षक फूल बंगला सजाया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer