नए शहर अमरकंटक सैटेलाइट सिटी का होगा निर्माण :- शिवराज सिंह चौहान
अनूपपुर। धार्मिक पर्यटन का केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मां नर्मदा कि कल कल धारा निरंतर बहती रहे और अमरकंटक को विकसित करने सभी साधु-संतों और समाज तथा प्रबुद्ध जनों कि विचार के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 10 अगस्त को मृत्युंजय आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में अमरकंटक में मां नर्मदा दिव्यलोक बनाए जाने के साथ ही अमरकंटक के निचले भाग में अमरकंटक सैटेलाइट सिटी के नए निर्माण किए जाने की घोषणा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई ।मुख्यमंत्री के द्वारा जैसे ही घोषणा की गई बैठक हाल में उपस्थित सभी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करतल ध्वनि से मां नर्मदा के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अमरकंटक में मां नर्मदा दिव्यलोक बनाए जाने के साथ ही अमरकंटक सेटेलाइट शहर का निर्माण होगा तो इससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे साथी अमरकंटक की भव्यता और बढ़ जाएगी उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की मां नर्मदा की कल कल धारा निरंतर बहती रहे और उस पर कोई प्रभाव ना पड़े इसलिए पर्यावरण को भी ध्यान में रखा जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की कोई क्षति मां नर्मदा के मूल स्रोत को ना पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई सौगात का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया श्री चौहान ने जाने से पहले अनूपपुर कलेक्टर को पवित्र नगरी अमरकंटक में खाली पड़े स्थानों पर वहां की प्रकृति के अनुरूप वृक्ष का रोपण करने के निर्देश दिए और जो भी यूकेलिप्टस के वृक्ष लगे हैं उन्हें हटाए जाने के भी निर्देश दिए गए उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।