September 25, 2023 10:55 pm

लूट के आरोपियों का मिला बिहार कनेक्शन,महाराष्ट्र से लाये गए दोनो आरोपी

Traffictail

उमरिया। अनिल साहू। दो महीने पहले दिनदहाड़े हुई लाख रुपये के लूट मामले में कोतवाली पुलिस को बडी सफलता मिली है।इस मामले से जुड़े दो आरोपी अन्नु उर्फ साहिल पिता अवधेश यादव उम्र 19 वर्ष एवम अमन कुमार उर्फ सन्नी पिता जगमोहन यादव उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी जिला कटिहार-बिहार को महाराष्ट्र राज्य के संगमनेर थाने से हिरासत में लिया है।जिन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।लूट मामले से जुड़े दो आरोपियों के अलावा एक आरोपी अभी भी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।दरअसल इसी वर्ष 2023 के 30 मई को विनोबा मार्ग में मनिहारी दुकान संचालक शारदा प्रसाद पिता लालजी तोमर उम्र 38 वर्ष के साथ दिनदहाड़े लूट हुई थी,जिसमे दो आरोपी बाइक में सवार होकर फरियादी के हाथ मे रखे एक लाख की रकम छुड़ाकर मौके से फरार हो गए थे,घटना के बाद से ही पुलिस इन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी।इस मामले में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी पूरी वारदात कैप्चर हुई थी,जो बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध वारदात के बाद 31 मई को अपराध क्रम 294/23 धारा 392,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।विदित हो कि लूट के ये दोनों आरोपी महाराष्ट्र के सँगमनेर थाने में अपराध क्रम 462/23 के अभियुक्त भी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer