September 21, 2023 2:13 pm

पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली आवश्यक है इसलिए हर व्यक्ति एक पौधा लगाए- उमराव सिंह मरावी

Traffictail

पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली आवश्यक है इसलिए हर व्यक्ति एक पौधा लगाए- उमराव सिंह मरावी

– जिला पंचायत के सीईओ ने किया पौधारोपण

– शासकीय उमा विद्यालय क्रमांक-2 में पौधोंरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ

शिवपुरी।
शिवपुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में पौधोंरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने यहां पर पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की कि वह इस वर्षाकाल के दौरान अपने आसपास पौधे अवश्य लगाएं क्योंकि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली आवश्यक है इसलिए हर व्यक्ति को इस अभियान में अपनी जनभागीदारी निभाए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, श्रीमती अर्चना शर्मा द्वाराभी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात श्री मरावी को श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागतकर्ता के क्रम में वरिष्ठ व्याख्याता अशोक गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति भार्गव, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती भावना गुप्ता, राजेश गोयल आदि रहे। श्री मरावी साहब द्वारा विद्यालय प्रांगण में कदम का पौधा लगाया गया। सीईओ उमराव सिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील लोगों से की। इस मौके पर विद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आभार श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer