September 25, 2023 9:33 pm

ओपीएम पेपर मिल में बड़ा हादसा

Traffictail

 

शहड़ोल। अखिलेश मिश्रा। एशिया का दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाना में बड़ा हादसा, OPM मील के पल्प मशीन पाइप लाइन फटी, 12 से अधिक कर्मचारी घायल, 3 की हालत गंभीर, पल्प मशीन में अन्य कर्मचारियों के दबे होने की आशंका, रैस्क्यू कार्य जारी, मौके पर अमलाई पुलिस मौजूद, घायलो को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, पूर्व में भी मिल में इस तरह की हो चुकी है अन्य घटनाएं, मिंटनेस नही होने होने से हो रही घटनाएं, अमलाई थानां क्षेत्र के ओरियंट पेपर मील की घटना ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer