September 21, 2023 2:38 pm

प्रबंधन के दबाव में कोई भी गलत बयान बाजी ना करें _ श्रीकांत शुक्ला

Traffictail

 

अन्यथा एचएमएस करेगा उग्र प्रदर्शन

मामला बालकरन नापित्त के मौत का

जमुना कोतमा। श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष हिंद कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र में कहा कि दिनांक 06 अगस्त बालकरण नापित फोरमैन इंचार्ज की मृत्यु पर प्रबंधन के दलालों झूठा गवाह देने के लिए तैयार मत हो भगवान ना करें किसी कर्मचारी के साथ ऐसी भी घटना हो चमचो आप को और हमको भी खुदा के पास जाना है वहां हाथी है ना घोड़ा है पैदल ही जाना है प्रबंधन आज है कल चली जाएगी मैं प्रबंधन से अपील करूंगा कि ऐसे चमचों को झूठी बयान न करवाएं नहीं करवाई नहीं तो कोयला मजदूर सभा इस प्रकार खदान में किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर पूरे जमुना कोतमा क्षेत्र में आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा साथ ही आमाडां Amadadh OCM के कर्मचारी से अपील करूंगा प्रबंधन डर कर से गलत बयान ना दे हम लोग मजदूर मजदूर भाई हैं सत्य है कि बालकरण नापित को दुर्घटना के बाद तुरंत जीप में लिटा कर अस्पताल लाया गया है जिसके रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी दलालों को शर्म करो चुल्लू भर पानी में डूब मरो थोड़ी शर्म नहीं आई कि प्रबंधन के कहने से पर गवाही देने गेस्ट हाउस चले आए मजदूर एकता जिंदाबाद प्रबंधन के चमचो चुल्लू भर पानी में डूब मरो एचएमएस संघर्ष करो मजदूर तुम्हारे साथ है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer