उमरिया। अनिल साहू। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी का आगमन मध्यप्रदेश की धरती में हुआ जहां युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी के नेतृत्व में स्वागत वंदन अभिनन्दन किया गया, देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मंडल अध्यक्षों से सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश की धरती से किए इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रोहित चहल जी कार्यक्रम के विस्तार पर चर्चा किए सर्वप्रथम कार्यशाला की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी ने भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्र्ज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई जिसमे स्वागत अभिभाषण माननीय प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जीत का मंत्र रोहित चहल जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने दिया युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने युवा मोर्चा के एक एक कार्यकर्ताओं से चर्चा किए एवम् आगामी कार्यक्रमों को करने के लिए मंत्र दिए, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी ने युवा मोर्चा के कार्यर्ताओं को चुनावी समर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा इस मौके पर उमरिया जिले से आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री अमित सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला जी, जिला महामंत्री श्री मनीष सिंह बघेल जी, श्री विपिन तिवारी जी, उमरिया नगर मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी जी, अमरपुर मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा चतुर्वेदी जी, पाली नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीरज राय जी, पाली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री नीलेंद्र शुक्ला जी, उमरिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह बघेल जी,मानपुर मंडल से महामंत्री श्री नारायण प्रताप सिंह, उपस्थित रहे।।
