आदिवासी दिवस के दिन मुख्यमंत्री का दौरा न हो_ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
अनूपपुर। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज व जिले के कार्यालयों में काम कर रहे सदस्यों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कारण है कि इसी दिन प्रदेश के मुखिया का अनूपपुर जिले पर आगमन हो रहा है जहां पर रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री लोगों से रूबरू होंगे, यही बात आदिवासी समाज को नागवार गुजर रही है क्योंकि इस दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है अब ऐसे में आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है और मुख्यमंत्री के दौरे को निरस्त करने की बात कही गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सोपा गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ यूनो के द्वारा आदिवासी दिवस इसलिए घोषित किया गया था ताकि इस दिन आदिवासी समाज के लोग एकजुटता के साथ अपना त्योहार संस्कृति व रीति रिवजों के अलावा संवैधानिक अधिकारों की जानकारी पानी के लिए आपस में मेल जोड़ कर सके साथ ही आदिवासी समाज इस कार्यक्रम के माध्यम से भी एक जुटता का प्रदर्शन भी करता आया है मगर राजनीतिक दलों के लोगों के द्वारा उसी दिन को राजनीतिक अखाड़ा बना लिया गया है जिस बात से आदिवासी समाज काफी दुखित है
बीते कई वर्षों से आदिवासी समाज के द्वारा 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन सत्ताधारी दलों के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई लगातार आदिवासी समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह मरावी ने सौंपा ज्ञापन में बताया है कि पिछले कई वर्षों से आदिवासी एकता को खंडित करने का काम राजनीतिक दल करते आ रहे हैं अब इन राजनीतिक दलों के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को विश्व आदिवासी दिवस मनाने से भी रोकने का काम किया जा रहा है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अनूपपुर कलेक्टर के द्वारा 5 अगस्त को आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर किसी को भी छुट्टी की पात्रता नहीं देने की बात कही गई है जिस बात से आदिवासी समुदाय की कर्मचारी काफी आहत है इन्हीं सब बातों को लेकर आदिवासी समाज वाह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
