अनूपपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल हुई नाबालिक बच्चों को शराब बेचने के मामले में बजरंग दल के द्वारा जिले के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और शराब व्यापारी पर मुकदमा चलाए जाने की मांग की गई है सौपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पटेल ने बताया है कि अमरकंटक रोड स्थित शराब की दुकान में बीते 4 दिन पहले नाबालिक बच्चों को शराब बेचे जाने का मामला सामने आया था लेकिन आबकारी विभाग से शराब व्यापारी की सांठगांठ होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि नाबालिक बच्चों को शराब बेचना गैर कानूनी अपराध है बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2016 के नियम के तहत शराब व्यापारी के ऊपर मुकदमा लगाया जाना चाहिए तभी इस पर लगाम लग सकेगी। इस मामले में आज बजरंग दल के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है इतना ही नहीं सौपे गए ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार मंदिरों से 75 मीटर की दूरी में वाइन शॉप का संचालन नहीं हो सकता। मगर मुख्य बाजार में एक शराब दुकान मंदिर के बगल में संचालित हो रही हैं इसे भी जल्दी हटाए जाने की मांग की गई है।
