इंदौर।सिमरोल के नजदीक लोदिया कुंड में परिवार सहित पिकनिक मनाने पहुंचे दंपत्ति की कार कुंड में गिर गई।
परिवार ने वाटरफॉल के कॉर्नर पर ही खड़ी करी थी कार। गाड़ी को रिवर्स लेते समय कार कुंड में गिर गई। जिस दौरान ये हादसा हुआ उसी समय कार में पति पत्नी और बच्चा मौजूद थे।
सुमित मैथ्यू नाम के युवक ने कूदकर तीनों की जान बचाई है।
