September 21, 2023 2:46 pm

अमरकंटक के संतकबीर सरोवर बांध का तटबंध टूटा

Traffictail

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में बने संतकबीर सरोवर बांध तीन दिवस की अति वर्षा के चलते गत रात्रि तटबंध टूट गया है इस संतकबीर सरोवर बांध जोकि राम कृष्ण कुटीर के सामने बना हुआ है के तटबंध मेढ टूट जाने के कारण पानी का रिसाव बहुत तेजी से हो रहा है इसके कारण नीचे आरंडी संगम पर बने बांध सरोवर के भी टूटने का भय बना हुआ है उल्लेखनीय है कि गत वर्ष ही इन बांधों के गाद सिल्ट निकालने का कार्य किया गया था । जिला प्रशासन व स्थानीय नगर परिषद इस विषय में तत्काल आवश्यक ठोस कार्यवाही करें ताकि अन्य बांध पर इसका विपरीत प्रभाव ना पड़े।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer