September 25, 2023 9:47 pm

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Traffictail

बेवफा पत्नी की खौफनाक साजिश: प्रेमी के साथ मिलकर दी पति को दर्दनाक मौत
अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों हुए अरेस्ट
खंडवा। मनीष गुप्ता। अवैध संबंधों की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अवैध प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे शख्स को उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मामला गंभीरता पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर पूछताछ की जिसमें मामले का खुलासा करते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 जुलाई को सूचनाकर्ता मालसिंग पिता निहालसिंग मण्डलोई जाति भिलाला उम्र 31 वर्ष निवासी केसून ने सूचना कि उसका भाई रमेश पिता निहालसिंग उम्र 29 वर्ष निवासी केसून का शुक्रवार 28 जुलाई के सुबह करीबन 10 बजे उसकी मोटर साईकिल से गाँव केसून में ही ताराचंद के यहाँ बन रहे मकान में मजदूरी करने गया था, जो उस दिन से घर नही आया व आने जाने के रास्ते केसून बैडी पर खून पडा है और उसकी मोटर साईकिल सालई गाँव के अतर रोड पुलिया पर मिली है, मोटर साईकिल के सायलेन्सर व पीछे की नम्बर प्लेट पर खून लगा है, सूचना पर गुम इंसान क्रं 53/23 का कायम किया गया व जाँच के दौरान मौके पर जाकर कार्यवाही की गई बाद दिनाँक 31 जुलाई को भी रमेश की सालई केसून के जंगल में गाँव वाले तलाश कर रहे थे कि गाँव के(आरोपी) सुनील पिता रायसिंह भिलाला ने फोन लगाकर बोला कि सालई नाला में रमेश मरा हुआ पडा है, रमेश के शरीर पर टाट का बोरा लिपटा था व दोनो पैरो में रस्सी बँधी थी व गले में दोनो तरफ धारदार हथियार से मारने की चोट के निशान दिख रहे थे, सम्पूर्ण गुम इंसान व मर्ग जाँच शव पंचायतनामा, जप्ती, नक्शा मौका तथा साक्षी मालसिंग व पिता निहालसिंग के कथन से किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक रमेश पिता निहाल भिलाला निवासी केसून की ग्राम केसून के बैडी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी व लाश को छुपाने के लिये सालई नाला केसून जंगल में फेंक दी। जिस पर थाना जावर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं 229/23 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। संदिग्ध सुनील से पूछताछ की गई जिसने बताया कि रमेश की पत्नी अनीता से मेरा करीबन डेढ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था जिसे में रखना चाहता था, जिसके बारे में रमेश को पता चला गया था जिसने अनीताबाई से झगडा किया तो मैने व अनीता ने रमेश को मारने का प्लान बनाया व मैने 28 जुलाई की रात करीबन 09.30 बजे से 10.00 बजे के बीच केसून बैडी पर जिस रास्ते से रमेश अपनी मोटर साईकिल से आता जाता था, उसी रास्ते पर कुल्हाडी लेकर गया और वही पर कुल्हाडी छिपाकर रख दिया जब रमेश उसकी मोटर साईकिल से आया मैने उसे रोका व बातचीत करते रहे जब वह अपनी मोटर साईकिल से उसके घर तरफ जाने लगा तब मैने कुल्हाडी से रमेश के दोनो तरफ गले में मार कर हत्या कर दी।
बैडी से रमेश के शव को कुछ दूरी पर पलाश के झाड पर ले जाकर छिपा दिया फिर मैं रमेश के घर गया और उसकी पत्नी अनीता ने रस्सी, टाट का बोरा, चादर दी फिर रमेश के शव को चादर टाट बोरे में लपेटा फिर रमेश की मोटर साईकिल पर रमेश के शव को रखकर रस्सी से बाँधा और केसून जंगल में ले जाकर घटिया नाले के किनारे झाडियो के अन्दर में छिपाकर फेंक दिया व सालई नाला के पास मोटर साईकिल को धो दिया व रमेश का मोबाईल,टिफिन, चाबी नाले में फेकं दी व मोटर साईकिल वही पर खडी कर दी फिर दूसरे दिन लाश को रात में उठाकर केसून के जंगल सालई नाला में फेंक दिया था बाद आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण में धारा 120(बी), 34 बढाई गई व आरोपिया अनीताबाई पति स्व. रमेश जाति भिलाला उम्र 27 वर्ष निवासी केसून को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज दिनाँक 03.08.2023 को न्यायालय खंडवा में पेश किया जा रहा है। आरोपी ने बड़ी चालाकी से मृतक की लाश के बारे में जानकारी दी तथा पंचायत नामा लाश पर भी हस्ताक्षर किए ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer