September 27, 2023 10:25 am

80 सदस्यीय दल ने शिवपुरी में ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्य को देखा

Traffictail

उत्तर प्रदेश से आए दल ने देखा मध्यप्रदेश में किस तरह से आत्मनिर्भर हो रही हैं समूह की दीदीयां

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदीयां किस तरह से आत्मनिर्भर बन रही हैं इसको देखने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 80 सदस्यीय दल ने यहां का दौरा किया। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश से आए दल ने शिवपुरी जिले के शिवपुरी, पोहरी, कोलारस ब्लॉक आदि स्थानों का दौरा किया और यहां पर महिला दीदियों के द्वारा संचालित किए जा रहे समूह संचालक, सामुदायिक प्रशिक्षण मॉडल्स केंद्र, सीटीसी प्रबंधक,संचालन समित, उपार्जन समित व सीएलएफ कार्यकारिणी से विस्तृत व गहन चर्चा, समुदाय से चर्चा समूह सदस्यों के द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त संचालक आदि अधिकारी व समूह की महिला सदस्य इस दल में शामिल रहीं।

समूह की दीदियों ने दिया प्रेजेंटेशन-

उत्तर प्रदेश से 80 सदस्य दल के सामने मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनके बारे में पूरी जानकारी दी गई। इसी दौरान कोलारस में विश्वास सामुदायिक संगठन द्वारा लोक अधिकार और समूह के द्वारा अन्य किए जा रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन यहां की दीदियों द्वारा दिया गया। संगठन की एक दीदी द्वारा स्वयं रचित गीत का गायन भी किया गया। इस मौके पर शिवपुरी जिला प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव, कामना चतुर्वेदी, दीपक यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

उप्र में सीटीसी और मॉडल सीएलएफ बनाने के होंगे प्रयास-

इस दल में यूपी एसआरएलएम के ज्वाइन डायरेक्टर मिथिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारीकर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शिवपुरी भ्रमण के दौरान उन्हें काफी कई जानकारियां मिली हैं। शिवपुरी जिले में समूह की दीदीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों का हमारी टीम ने अवलोकन किया। श्री तिवारी ने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में भी वह यहां से सीखे गए कार्यों को उप्र के एनआरएलएम सीटीसी और मॉडल सीएलएफ को और बढ़ावा देने के प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer