जब पार्श्वनाथ सिटी को मिलेगा सशुल्क बिजली का उपहार
केंद्रीय मंत्री के नगर आगमन के कारण जिम्मेदारों के साथ नहीं हो पाई पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों की बैठक
उज्जैन। पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों द्वारा सतत 8 दिनों से घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर कालोनी के मेन गेट देवास रोड पर भूख हड़ताल की जा रही है। बुधवार को मनोहर शर्मा, तेज प्रकाश शर्मा, अशोक झालानी, रविन्द्र चिपड़े, वैभव बंसल क्रमिक भूख हडताल पर बैठे।
सीनियर सिटीजन तेजप्रकाश शर्मा व मनोहर शर्मा ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी उज्जैन के अधिकारी नियामक आयोग के सन 2022 में बने अधिनियम से ऊपर अपने नियम बताकर शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। रहवासियों के इसी आक्रोश के मद्देनजर रविवार को महापौर व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने धरना स्थल पर आकर रहवासियों से विस्तार से चर्चा की। सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा व अभिलाष जैन से विस्तृत जानकारी लेकर तय किया कि बुधवार को नगर निगम में महापौर, मंत्री, जिलाधीश, नगर निगम आयुक्त, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियो व पार्श्वनाथ सिटी के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक साझा मीटिंग कर इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा किन्तु बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के नगर में आने के कारण शायद बैठक नही हो पाई है। आगे होने वाली बैठक में रहवासियों को नई रोशनी दिखाई दे रही है। जिस कारण प्रदर्शन करने वाले सभी रहवासियों में उत्साह था। धरना प्रदर्शन में नीरज हरभजनका, बाबूराम केन, रघुवर पिपलाद, संजय ज्ञानी, विजय जैन बंबोरी, सुधीर यादव अनिता यादव, जयश्री वर्मा, नीलिमा ढाका, तृप्ति कुंभारे, संगीता नागर, रश्मि चिपड़े, सीमा शिंदे, सुनीता उपाध्याय, सुषमा सिंह, निशा हरभजनका, रचना जैन, सुनीता चन्द्रावत, प्रतिभा जैन, मुन्नी गौतम, गीता केन, विनोद बाला जैन, पुर्वा शर्मा, अश्विनी येवले, सविता त्रिवेदी, सुप्रिया शर्मा, खुशबू सोनी, तारा मारू, ऋषि झालानी, परमार, संगीता शर्मा, अंजू दिवाकर, सुनीता टेलर, राधा वर्मा, नीता यादव 2 अगस्त के धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहे।