अनूपपुर/डोला।बीएल सिंह। रामनगर थाना प्रभारी आर के बैश की सक्रियता व उनके सूचना तंत्र से एक बार पुनः अवैध कोयले से लोड 2 वाहनों को पुलिस ने किया जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रामनगर थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनो से अवैध रूप से कोयला चोरी कर परिवहन करने की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था रामनगर पुलिस द्वारा इस सम्बंध में सूचना एकत्र कर ऐसी अवैध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। 01 अगस्त की रात्रि गस्त के दौरान झिरिया टोला तिराहा में मुखबिर सूचना पर एक मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 3247 में अवैध कोयला 250 बोरी वजनी करीबन 05 टन कीमती करीबन 40 हजार रूपये को आरोपी चालक अब्दुल अरमान पिता अब्दुल रमजान उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 02 मरवाही थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ0ग0) अपने साथी विष्णु दास चौधरी पिता चरन दास चौधरी उम्र 35 निवासी खोडरी नम्बर 02 थाना रामनगर जिला अनूपपुर के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी चालक अब्दुल अरमान, सहायक विष्णु दास चौधरी तथा वाहन मालिक अब्दुल कादिर के विरूद्ध अपराध क्र० 251 / 23 धास 379,414,109,34 ता. हि. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का कायम किया गया।
रामनगर राममंदिर बना अवैध का गढ़
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर राममंदिर में लगभग कई घरों में अवैध कोयला है जिस पर अवैध को लेकर कोयला व्यापारियों द्वारा राममंदिर में अपना डेरा जमाते हुए देर रात्रि कोयले को सिरमेंट की बोरियों में भर कर अवैध परिवहन का कार्य किया जाता है लेकिन रामनगर नगर निरीक्षक के सूचना तंत्र के माध्यम से कोयले से लोड वाहन को राममंदिर से 1 अगस्त 2023 रात्रि को टाटा 407 मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 4674 में अवैध कोयला 60 बोरी कोयला वजनी करीब 01 टन कीमती 8000 रूपये तथा वाहन क्र० सीजी 10 सी 4674 कीमती 02 लाख रूपये को जप्त किया गया वाहन चालक पुलिस को देखकर झाडियो की ओर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया वाहन में सहायक चालक झूरी साह पिता बचाऊ साह उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 12 रामनगर के कब्जे से उक्त अवैध कोयला जप्त किया तथा वाहन चालक, वाहन मालिक व सहायक झूरी के विरूद्ध अपराध क्र० 252 / 23 धारा 379,414,109,34 ता. हि. एवं 4 /21 खान खनिज अधिनियम का कायम किया गया।
2 वाहनों से 310 बोरी कोयला हुआ जप्त
रामनगर पुलिस के द्वारा 02 मिनी ट्रक में अवैध 310 बोरी कोयला कुल करीब 06 टन कीमती 48000/ रूपये एवं दो वाहन कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर कोयला चोरो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है तथा वाहन के मालिको भी आरोपी बनाया गया है उक्त 2 प्रकरणों में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की चुकी है तथा तीन आरोपियो की गिरफ्तारी होना शेष हैं।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला,उपनिरी0 मीना आर्मो,प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर0 122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 72 श्रीश्याम शुक्ला, आर0 राहुल प्रजापति, आर0अमित पटेल, आर0 मदनलाल पाटिल, आर0 नारेन्द्र सिहं के द्वारा की गयी। थाना रामनगर पुलिस द्वारा पूर्व में भी अवैध कोयला संग्रहण व परिवहन पर कार्यवाही की गई है। थाना रामनगर पुलिस अवैध कोयला परिवहन व अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही हेतु कृत संकल्पित है।
इनका कहना है।
राममंदिर से कोयला परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर सूचना तंत्र को सर्जक किया गया था व अवैध कोयले से भरे वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई है।
आर के बैस, थाना प्रभारी , रामनगर