September 21, 2023 2:31 pm

राजनगर से बाबाधाम जा रहे कांवरियों का नगर पालिका अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने किया स्वागत

Traffictail

अनूपपुर/डोला।बी एल सिंह। नगर परिषद बनगवां जहां पर विगत विगत 18 वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा धाम के लिए 60 कांवरियों का जत्था एसी बस द्वारा राजनगर से रवाना हुआ। इस यात्रा के व्यवस्थापक मनोज सिंह जिन्होंने हर वर्ष की भाती कांवरियों के जत्था को न्यूराजनगर शिव मंदिर से गाजे-बाजे बैंड के साथ मंदिर दर्शन और नगर का भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौक राजनगर पहुंचे जहां नगर परिषद बंनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ (मुन्ना सिंह) मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने भगत सिंह चौक राजनगर से कांवरियों को रवाना किया एवं उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सहबीन पनिका, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन सिंह धर्मेंद्र सिंह सच्चिदानंद सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, दारा सिंह,अभिषेक सिंह,संजय वर्मा संगीता माली पूनम सिंह पूजा केवट लवकेश सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयप्रकाश श्रीवास्तव पार्षद गिरजा विश्वकर्मा सविता बृजेश पार्षद प्रतिनिधि भीम जयसवाल बिजुरी पार्षद श्रीमति विमला पटेल,राजकुमार सब इंस्पेक्टर विपुल शुक्ला, पत्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने सभी कांवरियों को भगत सिंह चौक राजनगर से बाबा धाम के लिए विदा करते हुए उनके मंगलमय यात्रा की कामना की ।

इनका कहना है।

मेरे द्वारा विगत 18 वर्षों से बाबा धाम की यात्रा नगर के लोगों को एकत्रित कर कराया जाता है जब तक भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी यह यात्रा प्रतिवर्ष यूं ही चलती रहेगी ।

मनोज सिंह, बाबा धाम व्यवस्थापक राजनगर

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer