महिला बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग जिला अस्पताल में भर्ती
वेंकटनगर।आशीष तिवारी। जिले में बरसात के मौसम में जंगली फल-फूल भी लोगों के खाने का एक बड़ा साधन है। आदिवासी समाज के लोग बिजली कड़कने के बाद जंगल में पीहरी की तलाश में जाते हैं। मंगलवार दोपहर में भी मौसम बदलने के बाद एक परिवार के 5 लोग जंगली पीहरी खाने से बीमार हो गए। इनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
रामबली सिंह ने बताया कि उसके भाई आनंद राम भैना एवं उसकी पत्नी राजकुमारी दोनों ही खेत में काम करने के लिए गए थे। जहां बांस के पेड़ के पास में जंगली पीहरी मिला। इससे घर लाकर खाने के लिए बनाया गया। उसी के खाने से भाई आनंद राम एवं उसकी पत्नी राजकुमारी एवं उसके तीन बेटियां प्रतिज्ञा (13), साक्षी (10) एवं समृद्धि (7) की हालत बिगड़ गई। यह सभी अनूपपुर जिले के ग्राम लहसुना के रहने वाले हैं। इन्हें लगातार उल्टी होने पर 108 की मदद से वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।