दमोह। दमोह मे मुख्यमंत्री के आने से ठीक तीन दिन पहले मानवता को शर्मसार करता एक वीडियो हुआ वायरल।
वायरल वीडियो मे एक युवक का मुँह सीधा कराकर मुँह मे मार रहे लात। जानकारी के अनुसार युवक पर बाइक कि डिग्गी से पैसे चोरी करने का आरोप है। शोसल मिडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। मामला दमोह कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एच डी एफ सी बैंक के सामने कि घटना बताई जा रही है।