September 27, 2023 9:34 am

आवारा पशु सड़कों पर, नगर पालिका ने आंखे मूंदी

Traffictail

आए दिन हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं

– कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी शहर में इस समय आवारा पशु सड़कों पर विचरण कर रहे हैं। इसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी नगर पालिका इस ओर कदम नहीं उठा रही है। शहर की मुख्य सड़कों पर हालत यह है कि मेन सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग रहा है। सड़कों पर पालतू पशुओं, मवेशियों को खुला छोड़े जाने से लोग परेशान हैं। वाहन चालकों का कहना है कि शहर के माधव चौक, कोर्ट रोड, कोतवाली रोड, आर्य समाज रोड, न्यू ब्लॉक, हवाई पट्टी, छत्री रोड, आदि स्थानों पर आवारा पशु सड़कों पर देखे जा सकते हैं।

कलेक्टर के निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा-

बीते अप्रैल में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए थे कि आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए इन पशुओं को सड़कों पर न बैठने दें इसके लिए नगर पालिका, नगर पंचायत आदि कार्रवाई करें। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी सभी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यह सुनिश्चित करवायेंगे कि राष्ट्रीय राजमार्गों सहित जिले के मुख्य आवागमन के मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी इत्यादि न बैठें, इस हेतु हाईवे के किनारे आने वाले ग्रामों, वार्डों में पंचायत तथा परिषदों द्वारा किसी कर्मचारी अथवा श्रमिक की ड्यूटी लगाकर पाबंद करें कि हाईवे पर कोई पशु न बैठे.भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित पंचायत सचिव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की जिम्मेदारी नियत की जाकर यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

आवागमन हो रहा है बाधित-

लोगों ने बताया कि इन आवारा पशुओं के कारण वाहन चालक सहित अन्य लोग परेशान हैं। नगर पालिका शहर में कोई कदम नहीं उठा रही है। शहर में मार्ग पर आवागमन के मुख्य मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी इत्यादि बैठे रहते हैं, जिससे वाहनों के आवागमन में असुविधा, विशेष तौर पर रात्रि में वाहन दुर्घटनाग्रस्त का भय भी बना रहता है फलस्वरूप वाहन चालकों के साथ ही पशुओं, मवेशियों को भी चोट पहुंचती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer