शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ आयोजन
– महाविद्यालय के विधि विभाग के प्रांगण में पौधारोपण हुआ
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार एवम वरिष्ठ प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की एनएस इकाई द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा अभिमान वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर सीपी शर्मा, राजा दीक्षित योग शिक्षक, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश शर्मा ने स्वयंसेवको को जीवन में अनुशासित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने सेना काल में उन्होंने माइनस 51 डिग्री तापमान से लेकर प्लस 55 डिग्री के तापमान में भी काम किया है और सेना से रिटायरमेंट के बाद भी समय समय पर शहर शिवपुरी की कई समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया है। योग शिक्षक राजा दीक्षित ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिये जोर दिया। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के विधि विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने एवम समन्वय का कार्य एनएसएस इकाई दो के प्रभारी प्रो डॉ राकेश शाक्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण इकाई एक की प्रभारी प्रो डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के लिये गड्ढे खोदने एवम वृक्ष लगाने का महत्वपूर्ण कार्य स्वयंसेवको गोपाल जाटव, अरुण जाटव, सोनू बघेल, अनुज प्रताप सिंह परमार, कृष्णा प्रजापति, लवली शाक्य, मनीषा मौर्य, उर्वशी सेन परिहार, भानु परमार, अमन धाकड़ मोहित यादव अंजली सिंह परमार दीप्ति त्यागी जया राठौर निशा ओझा मुस्कान परिहार भूमि त्यागी वंशिका अग्रवाल एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।