September 27, 2023 11:14 am

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में 97 स्कूलों के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

Traffictail


अनूपपुर। मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता 2023 एकलव्य आवासीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में लिखित परीक्षा एवं मल्टीमीडिया परीक्षा आयोजित की गई जो कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड से क्षेत्रीय पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल, पर्यटन निगम की होटल हॉलिडे होम्स से प्रबंधक मोहनलाल शर्मा एवं एकलव्य प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमे लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न का प्रश्नपत्र को हल कर 06 विद्यालय की टीमों ने अपना स्थान प्राप्त किय।  इन 6 टीम के द्वारा मल्टीमीडिया के 10 राउंड के आयोजन के बाद शास. उ. उ. मा. विद्यालय अनूपपुर ने 160 अंक प्राप्त कर प्रथम, शा. उ.उ. मा. कोतमा 155 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतेहरी 150 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी 3 टीम ने 2 रात 3 दिन का एवं शास. मॉडल उ. मा. विद्यालय अनूपपुर ने चतुर्थ, शा. उ.उ. मा. वि. कोठी ने पंचम, शा. उ.उ. मा. वि. चचाई छठे स्थान प्राप्त कर 1 रात 2 का प्रदेश में किसी भी पर्यटन स्थल में भ्रमण के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग से कूपन एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया, शा. उ.उ. मा. वि. अनूपपुर की टीम राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अब शामिल होने के लिए भोपाल जाएगी।
इन 6 टीमों को मल्टीमीडिया राउंड में भाग लेने का अवसर मिला जिसमे 10 राउंड में विभिन्न प्रश्न पूछे गए जैसे कि झटपट बोल, सोच समझ कर बोल, तोल मोल कर बोल, पारखी नज़र, दे दाना-दन राउंड, जो बोला वही धुरंधर, अब बताओ तो जाने, एमपी अजब है, एमपी में सिनेमा, बोलो बोलो मैं कौन हूँ जैसे राउंड शामिल थे।  छात्रों को 3 लाइफ लाइन भी दी गई थी जिसका इस्तेमाल वो प्रतियोगिता के दौरान कर सकते थे। एक नहीं दो जवाब, दोस्त की मदद लें, और गुरु की शरण। जिसमे विभिन्न प्रकार के प्रश्नों जो मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों से संबंधित थे पिक्चर विडियो के माध्यम से पूछे गए जिसमे सभी प्रतिभागियों ने उत्सुकता से उत्तर दिया। क्विज का संचालन क्विज मास्टर श्री शिवदत्त पाण्डेय द्वारा किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी टी आर आर्मो एवं कार्यक्रम के नोडल देवेश सिंह बघेल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए मध्य प्रदेश को जानने के लिए बच्चों को प्रेरित किया एवं सभी विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए मैडल एवं सर्टिफिकेट वितरण किया साथ ही राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही टीम के छात्रों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश को जानने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसे स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के सामूहिक सहयोग से सफल बनाया जा रहा है एवं बच्चे मध्यप्रदेश के बारे में जान पा रहे हैं जो कि पर्यटन विभाग की सराहनीय पहल है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer