September 25, 2023 10:18 pm

25 गांव के आदिवासियों ने निकाली रैली, पोषण आहार की राशि सहित राशन न मिलने की शिकायत की

Traffictail

एसडीएम को दिया ज्ञापन

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के 25 गांव के आदिवासियों और ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर खनियांधाना में एक रैली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। एकता परिषद के बैनर तले 25 गांव के सैंकड़ों ग्रामीण पोषण आहार राशि, राशन वितरण, गरीबों को वितरित किए पट्टों में बरती गई लापरवाही और उसकी निष्पक्ष जांच के लिए जुटे और एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

खनियांधाना में एकता परिषद के बैनर तले यह ग्रामीण एकजुट हुए थे। एकता परिषद के कार्यकर्ता अनिल उत्साही ने बताया कि 19 जुलाई को एकता परिषद ने धर्मपुरा गांव में जन चौपाल का आयोजन किया था इस चौपाल में 25 गांव के मुखिया शामिल हुए थे। जिसमे पोषण आहार राशि न मिलने सहित राशन वितरण और गरीबों को मिले हुए पट्टों के मुद्दे सामने आये थे। जन चौपाल में फैसला लिया गया था कि सभी लोग एकत्रित होकर के अपने हक की लड़ाई के लिए रैली निकालकर ज्ञापन देंगे इसी सिलसिले में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। इस ज्ञापन में उनके समस्या निराकरण की मांग की गई है। ऐसे में अगर 15 दिनों के भीतर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकार नहीं किया गया है तो एकता परिषद् कलेक्ट्रेड पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer