मामला ग्राम पंचायत चिल्हारी का
सरपंच पति अनिल राेतेल का कारनामा
अनूपपुर। पिछले तीन पंचवर्षीय से घर से सरपंच निकलने का फायदा किसी ने लिया है तो वह है चिल्हारी का रौतेल परिवार है जो बीते तीन पंचवर्षीय योजनाओं से मां से पुत्र और पुत्र के बाद पत्नी को सरपंच पति की कमान मिली हुई है इसी का नतीजा है कि सरपंच पति लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा करते चला रहा है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत चिल्हारी में सकरहाई दाई मार्ग में खसरा क्रमांक 255 की भूमि में बीते 15 सालों से सरपंच पति सरकारी जमीन को कब्जा करते आ रहा है इतना ही नहीं पंचायत की कमान होने की कारण अब सरपंच पति इन सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्य के नाम पर मोटी रकम कमा भी रहा है।
पहले कब्जा अब निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिल्हारी में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें 13 लाख की लागत से निर्माण कर उस जगह पर कराया जा रहा है जहां पर सरपंच पति सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती-बाड़ी करते आ रहा है।
सरकारी पैसे की हो रही बंदरबाट
मौके पर निर्माण सामग्री को इकट्ठा किया गया है और एक बाल भी खड़ी कर दी गई है जिससे पानी का भराव किया जा सके वही ओवरफ्लो होने के लिए भी रास्ता बनाया गया है ऐसे में एक ही जगह पर अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से सरपंच पति लाभ लेने का काम कर रहा है और सरकारी पैसों का बंदरबांट कर रहा है।
उपयंत्री और सरपंच की मिलीभगत
सरपंच के इस खेल में पंचायत के उपयंत्री रेशमा पटेल भी कदमताल मिलाते नजर आ रही हैं इसी का नतीजा है कि मनचाही जगह पर सरपंच पति निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है और उपयंत्री उसमें अपनी कमीशन लेकर मामले से किनारा कर रहे है।
सरपंच पति बना ठेकेदार
ग्राम पंचायत चिल्हारी में तीन पंचवर्षीय कार्यकाल में अजय रौतेल के परिवार का दबदबा बना हुआ है इसी का नतीजा है कि अब पत्नी को सरपंच बनाकर अनिल रोतेल अपनी ठेकेदारी जमकर चमका रहा है निर्माण कार्यों की आड़ में पंचायत में विकास की जगह घटिया निर्माण कार्य कर सरपंच पति ठेकेदार बन चुका है।