श्रमिक संघ में आक्रोश -जुगुल राठौर।
अनूपपुर। बीते 4 जुलाई को एसईसीएल में श्रमिकों के हित के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले प्रमुख श्रमिक संघ बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एटक एवं सीटू के द्वारा कंपनी के भवन एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भाजपा नेता व नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध के कारगुजारियों के खिलाफ महाप्रबंधक एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपा था।जिसमें मांग किया गया था कि एसईसीएल के मकान, जमीन एवं चिल्ड्रेन पार्क पर अवैध कब्जा करके श्रमिकों के हितों को प्रभावित किया जा रहा है। साथ ही उक्त भाजपा नेता एसईसीएल मैं ठेकेदारी करके हायर कमेटी द्वारा मजदूरों के लिए निर्धारित वेतन एवं सुविधाएं नहीं दी जा रही है । श्रमिक संघों ने शिकायत में यह भी बताया कि सड़क निर्माण में अध्यक्ष राम अवध के द्वारा घटिया दर्जे का करवाया जाकर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । जिससे बौखलाया नपाध्यक्ष ने नपा के सफाई कर्मचारी को मोहरा बनाकर श्रमिक संघ सीटू के नेता इंद्र पति सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत करवा कर अपनी काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।
उक्त आशय की जानकारी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के कार्यकारी अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि कामरेड इंद्र पति सिंह सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस जिला अनूपपुर के महामंत्री हैं और उनके कार्य एवं व्यवहार से पूरे जिले भर के श्रमिक संघ अच्छी तरह से परिचित हैं जो आरोप उनके खिलाफ लगाकर थाना में झूठी शिकायत करवाया है उससे उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और ना ही उनके स्वभाव में है ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि श्रमिक संघों के मांग पर एस ई सी एल प्रबंधन समय रहते कार्यवाही नहीं करती है, एवं पुलिस नपाध्यक्ष के प्रभाव एवं दबाव में आकर श्रमिक नेता कामरेड इंद्र पति सिंह के खिलाफ कार्यवाही करती है तो जिला अनूपपुर के सीटू से सम्बद्ध सभी श्रमिक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।