September 21, 2023 2:59 pm

अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में वसुधा संवर्धन एवं वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

Traffictail

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में वसुधा संवर्धन एवं वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विजय दिवस 26 जुलाई 2023 को वीरों का संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ज्ञातव्य है कि 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में निर्णायक विजय प्राप्त करते हुए पाकिस्तान फौज को घुटनों पर ला दिया था। इस अवसर पर भारतीय सेना के जवान श्री अजय सिंह राठौर जी को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया एवं उनका अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अजय सिंह राठौर ने वृक्षारोपण किया साथ में महाविद्यालय के स्टाफ ने भी वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत के मार्गदर्शन एवं संरक्षकत्त्व में किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किया गया, एवं इस आयोजन में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर अजय राज सिंह राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन रासेयो जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर संगीता बासरानी के द्वारा किया गया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer