पीड़ित ने थाने में की शिकायत
प्रियांशी यादव व सुरेश गुप्ता ने पीड़ित से लूटे पैसे
अनूपपुर। आधार कार्ड सुधारने के नाम पर युवक और उसकी पत्नी से ₹1000 लूट लेने की बात सामने आ रही है जहां पर आधार कार्ड ना सुधारने की स्थिति में आप संचालक आवेदक को पैसे न लौटा कर धमकी भी दे रहा है जिस बात से दुखी होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है।
आधार कार्ड सुधार वाने के नाम पर तय रकम से ज्यादा पैसे नहीं लिए जाने चाहिए बावजूद इसके कुछ आधार कार्ड संचालक ऐसे भी हैं जो गरीब आदिवासियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं और उनसे ₹500 से लेकर ₹1000 तक की वसूली कर रहे हैं। आधार कार्ड सेंटर संचालक के द्वारा इसकी आड़ में पैसे लेनदेन का काम किया गया है जिस बात की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक से भी की है। मामला जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है।
डिंडोरी जिले की रहने वाली श्रीमती शिववती पति वीरेंद्र कुमार पनिका ग्राम रामनगर 28 मार्च को किसी काम से अनूपपुर आए हुए थे इनके द्वारा रेलवे फाटक स्थित ग्रामीण बैंक में संचालित हो रहे आधार कार्ड सेंटर में अपना आधार कार्ड सुधारने के लिए आवेदन दिया गया। जहां पर मौजूद प्रियांशी यादव व सुरेश गुप्ता के द्वारा उन्हें आधार कार्ड सुधारवाने के लिए ₹1000 की रकम की मांग की गई और 5 दिनों के भीतर आधार कार्ड सुधारने की बात कही गई ,लेकिन 5 दिन बाद जब आधार कार्ड नहीं सुधरा तो
तो आधार कार्ड सेंटर संचालक अब उन्हें पैसे न लौटाने की बात कहकर धमकी दे रहा है। इस बात से दुखी होकर पीड़ित के द्वारा 26 जुलाई को कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई है कि उसे दी गई रकम वापस कराई जाए।
प्रियांशी यादव सुरेश गुप्ता के द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय में आधार कार्ड सुधारने के नाम से जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा आए दिन गरीब लोगों को परेशान किया जाता है।
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा लाडली बहना योजना के बाद से आधार कार्ड सेंटर संचालक के द्वारा आधार कार्ड सुधार के लिए शुल्क निर्धारित किया था बावजूद इसके ऐसे कई आधार कार्ड संचालक हैं जो अपनी मनमानी लगातार कर रहे हैं इस बात की शिकायत थाने में भी पहुंच रही है लेकिन कार्यवाही ना होने के चलते संचालकों के हौसले बुलंद है।