उज्जैन। धर्मेंद्र पंड्या। सोमवार को बाबा महाकाल की तीसरी सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था। दरअसल घटना सवारी मार्ग की बताई जा रही है। यहां श्रद्धालु बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन करने पहुंचा तो पालकी के साथ चल रहे आरक्षक रवि सेंगर ने श्रद्धालु को चांटा मार दिया व धक्का दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना के विरोध में भाजपा नेता चंद्र विजय सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना दिया तो वहीं कांग्रेस समर्थित वकीलों ने एडीएम अनुकूल जैन का घेराव कर दिया। आरक्षक रवि सेंगर पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी । वही आईजी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को आरक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां बता दें कि आरक्षक रवि सेंगर शाजापुर में पदस्थ है।
