September 21, 2023 3:06 pm

सर्पपहरी ने घर के बाथरूम से जंगली गोह का किया रेस्क्यू

Traffictail

अनूपपुर। बारिश के दिनों में जंगली जीव जंतु बासाहट
की ओर चले आते हैं जिसके चलते रहवासी काफी परेशान होते हैं ऐसे में इन जीव-जंतुओं की सुरक्षा और लोगों को खतरे से बचाने के लिए कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर बड़े ही सहज तरीके से इन्हे पकड़ कर वापस स्वतंत्र विचरण करने के लिए जंगल में छोड़ देते हैं।
बुधवार की सुबह सर्पपहरी छोटे लाल यादव के द्वारा सकरिया में रहने वाले दिलीप सोनी के घर से जंगली गोह का रेस्क्यू किया गया। जंगली गोह घर के बाथरूम में जा घुसा था घर में रहने वाले लोगों को उनके द्वारा तुरंत सर्प पहरी से संपर्क किया गया और पकड़कर सुरक्षित उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer