September 27, 2023 11:25 am

पीएम आवास की पहले किस्त मिलते ही हितग्राही हो गया अपात्र 

Traffictail

पीएम आवास की पहले किस्त मिलते ही हितग्राही हो गया अपात्र 
4 बार सीएम हेल्प लाइन लगाई मगर विभाग करा देता है बंद
एंकर। पीएम आवास योजना की पहली किस्त 15 हजार आने के बाद के बाद हितग्राही को अपात्र कर दिया गया है। जिसके चलते हितग्राही कर्ज के बोझ के तले दबा जा रहा है। परिवार के गुजर बसर में समस्या आ रही थी पीड़ित के द्वारा सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की कि दुसरी किस्त मिल सके , ताकि रुका काम वापस शुरू हो सके। मगर हितग्राही 6 सालों से कार्यालय के चक्कर ही लगा रहें है।
नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले रामानंद तिवारी पिता स्वर्गीय भरत लाल तिवारी को वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना का लाभ मिला हुआ था पहली किस्त आने के बाद हितग्राही के द्वारा मकान की सामग्री खरीदकर नीव का काम शुरू करा दिया गया।  इसके पहले ही काम पूरा होता कि हितग्राही को योजना से ही अपात्र कर दिया गया। अब ऐसे में  हितग्राही और उसका परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया है लगातार हितग्राही के द्वारा इस मामले में नगर पालिका से लेकर कलेक्टर और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक मामले की शिकायत की गई है लेकिन इस मामले में कोई उचित कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
बीते 6 सालों से हितग्राही योजना का लाभ पाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं मगर ना तो उसे योजना का लाभ दिया जा रहा है और न ही अपात्र होने का कारण बताया जा रहा है ऐसे में कार्यालय के चक्कर से परेशान हितग्राही के द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई लेकिन यहां पर भी विभाग के द्वारा हितग्राही को बिना संतुष्ट किए सीएम हेल्पलाइन बंद करा दी जा रही है यह घटना एक दो बार नहीं बल्कि 4 बार हो चुकी है लेकिन अभी तक विभाग पीड़ित को यह बताने को तैयार नहीं है कि उसे पीएम आवास योजना से क्यों वंचित किया जा रहा है।
पान का ठेला लगाने वाले रामानंद तिवारी को क्या पता था कि उनकी खुशियां उनके लिए परेशानी बन कर आ रही हैं। पीएम आवास के चक्कर में कर्ज़ का बोझ उनके सर पर बढ़ता जा रहा है जिसे वह कैसे चुकाएंगे यह अब सोचने वाली बात है। विभाग भी इस मामले में मदद करने की जगह सीएम हेल्प लाइन बंद कराकर उससे मुंह फेर रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer