September 27, 2023 11:49 am

खनियांधाना के युवक योगेन्द्र गौर ने किया राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालिफाई

Traffictail

खनियांधाना के बेटे ने किया कमाल: भोपाल में राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर अपने कदम नेशनल की ओर बढ़ाए

– अब नेशनल में मेडल लाने की है तैयारी

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। भोपाल के तात्या टोपे अकादमी में शूटिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने पिछले दिनों इंदौर, तहसील मऊ आर्मी कैंट में 65वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमें 10 मीटर की एयर पिस्टल 40 शॉट से 400 में से 345 स्कोर बनाकर, युवकों ने नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है। इस नेशलन लेवल क्वालीफाई के दौरान शिवपुरी जिले के खनियांधाना के रहने वाले युवक योगेंद्र गौर ने भी सफलता पाई है।
इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के सैकड़ों युवकों ने भाग लिया और मध्यप्रदेश के लिए स्वर्ण पदक, कांस्य पदक, रजत पदक लेकर आए।
नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई हुए योगेन्द्र गौर से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें 3 साल पहले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तैयारी शुरू की थी। शूटिंग एक ऐसा गेम है जिसमें मानसिक दृढ़ता एवं लग्न बहुत जरूरी है मैंने इस लेवल को क्वालीफाई करने के लिए, एक दिन में 20 घंटे तक मेहनत की है काफी परेशानी आई फिर भी मैंने अपना फोकस अपने लक्ष्य पर रखा, और मैं यहां आज मैं क्वालीफाई कर पाया हूं। इसीलिए मैं उन सभी लोग जो इसकी तैयारी कर रहे हैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि लक्ष्य जितना बड़ा होता है हमें उतनी ही बार गिरना पड़ता है। भगवान हमारी सहायता हमारा लक्ष्य पाने में हमेशा करता है। यदि हम अपने लक्ष्य के लिए लगातार कोशिश करते हैं तो सफलता मिल जाती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer