शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कर्मचारियों को दिए गए निर्देश
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। विधानसभा क्षेत्र 25 के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी अंकुर रवि गुप्ता ने कार्यालय सभाकक्ष निर्वाचन संबंधी बैठक ली। इस बैठक में तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, मास्टर ट्रेनर राजीव दुबे, राकेश शाक्य सभी सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ सुपरवाइजर को दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में शिवपुरी एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने निर्देश दिया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ना है और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएं। 2 अगस्त से 9 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर द्वारा मतदाता सूची का वाचन करना एवं एपिक एवं जेंडर रेशों में वृद्धि करना तथा विगत विधानसभा में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान कम हुआ है उनको चिन्हित करना। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं वनरेबल मतदान केंद्र को भी चिन्हित करने के लिए निर्देश जारी किए गए। साथ ही 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को चिन्हित किया जाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय दुबे, ऋषभ चंद्र जैन, विशाल शर्मा भी उपस्थित रहे।