September 27, 2023 11:38 am

मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल

Traffictail

अनूपपुर। कोतमा के शासकीय कन्या शाला के प्राचार्य ने थाने में एक बात की शिकायत की है कि उसकी स्कूल की छात्राओं को सामने के इलाज में रहने वाले कुछ युवकों के द्वारा अश्लील इशारे किए जा रहे हैं इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी उनके द्वारा मौके में पहुंचकर अंबिका लाज के लड़कों के द्वारा लड़कियों पर की जा रही छींटाकशी को लेकर वहां पर मौजूद लड़कों को जमकर पिटाई की इतना ही नहीं उन्हें थाने ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों का आरोप था कि बच्चियां जब घर पहुंची तो उनके द्वारा अपने परिजनों को बताया गया कि बीते कुछ दिनों से स्कूल के सामने वाले अंबिका लाज में कुछ लड़कों के द्वारा हमारे साथ छींटाकशी की जा रही है आज इस घटना के बाद तुरंत ही परिजनों के द्वारा विद्यालय पहुंचकर होटल में मौजूद लड़कों को जमकर पीटा गया। इस दौरान काफी लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है वहीं परिजनों ने इन युवकों को पकड़कर पुलिस थाने भी ले जाया गया है इस बात की शिकायत प्राचार्य के द्वारा पुलिस से भी की गई है।
कक्षा 07 की छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से गलत इशारे कर लॉज में बुलाने का लगा मनचलों पर आरोप, स्थानीय जनों ने युवकों को पकड़ा तो छात्रा की मां ने मनचलों को चप्पलों से पीटा, स्कूल की प्रिंसिपल ने कोतमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने तीन मनचलों को पकड़ कर थाने में रखा है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
छात्रा के अनुसार विगत 1 सप्ताह से मनचलों द्वारा छात्रा के साथ इशारों से छेड़खानी वह गलत इशारे किए जा रहे थे, छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दिया था जिसके बाद सोमवार को जब छात्रा दोबारा स्कूल आई तो गलत इशारे करने वाले मनचलों पर आसपास की भीड़ टूट पड़ी और मनचलों को पकड़ लिया जिसके बाद छात्रा की मां ने मनचलों पर चप्पलों की बरसात कर दी, में थाने ले जाने के बाद थाने पर भी छात्रा की मां ने मनचलों को सबक सिखाया। उसके बाद गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने तीनों मनचले को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer