September 27, 2023 10:39 am

विभिन्न मांगों को लेकर एचएमएस का बरतराई खदान में प्रदर्शन

Traffictail

 

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना क्षेत्र में आमाडांड बरतराई भूमिगत खान मे को म सभा (एच एम एस ) संघ द्वारा संघ की उपलब्धियो एवं खान के श्रमिक समस्यायों के समाधान के लिये गेट मीटिंग किया गया। ज़िसमे प्रमुख मांग यह रहा कि खान के कार्मिक प्राबंधाक सुबह 08 बजे अन्य अधिकारियो की तरह खान मे उपस्थित हो और सुरक्षा शपथ के दौरान ही श्रमिकों की समस्या की जानकारी ले।

संघ की जानकारी मे श्रमिकों द्वारा बातायें गये प्रमुख समस्या यह है कि खान के कई श्रमिकों का पी एस-3, पी एस -4 अभी तक नही भरा गया हैं. श्रमिकों का मेडिकल कार्ड का नवीनीकरण लम्बित हैं. कई श्रमिकों का कै डर स्कीम पूरा होने पर भी पदोंनाति कार्यवाही कार्मिक प्रबंधक द्वारा आवरुद्ध रखा गया हैं।

कंपनी कॉलोनी से खान तक आने जाने के लिये संचालित बसें वर्क ऑर्डर के अनुसार नही हैं. बरतराई कॉलोनी के लगभग 20 कंपनी आवास मे अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया हैं और जब श्रमिक आवास आवान्टन हेतु कार्मिक प्रबंधन को आवेदन देता हैं तब कार्मिक प्रबंधक कहते हैं की आवास रिक्त नही हैं. इन्ही सब मांगो को लेकर संघ पदाधिकारी ने तय किया कि जब तक उपक्षेत्रीय प्राबंधाक आकार सुनिश्चित नही करते हैं कि कार्मिक प्रबंधक रोज 08 बजे ड्यूटी नही आता हैं और श्रमिकों के सभी लम्बित कार्यों का निराकारण नही होता हैं तब तक कोई भी श्रमिक खान मे कार्य हेतु नही जायेगा।  उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने आकर वचन दिया गया कि कार्मिक प्रबंधक 08 बजे सुबह ड्यूटी आयेंगे और सभी कार्यों का निदान शीघ्र कर दिया जायेगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer