ग्वालियर। ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने विक्रम ऑटो चालक को पीटा।
सरेराह की जमकर मारपीट। प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
विक्रम ऑटो रोकने को लेकर हुआ था चालक और ट्रेफिक कर्मी में विवाद। ऑटो चालक पर गाली गलौंच करने का आरोप।
10 सैकेंड का है वायरल वीडियो। वीडियो में मोबाइल छीनने की कोशिश भी कर रहा है ट्रेफिक आरक्षक। कम्पू थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल रोड का मामला बताया जा रहा है।
