उमरिया। अनिल साहू। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेहरा में दो मासूम भाई-बहन गहरे तालाब में गिर गए,जिससे उन दोनों की मौत हो गई।बताया जाता है कि मृत दोनो भाई- बहन अपने माता-पिता के साथ धान का रोपा लगाने गए थे,इसी बीच छोटा भाई 6 वर्षीय सत्यम पिता संतोष सिंह पैर हाथ धोने बगल में मौजूद तबलाहार तालाब गया,तभी मासूम का पैर फिसल गया और वो गहरे तालाब में डूब गया।इस घटना को 11 वर्षीय मासूम बड़ी बहन स्वस्तिक सिंह ने जैसे ही देखा, बिना कुछ सोचे समझे भाई को बचाने तालाब में कूद गई,बताया जाता है कि इस घटना में दोनो भाई-बहन की मौत हो गई,बाद में किसी तरह दोनो मासूमो को मृत अवस्था मे बाहर निकाला गया।इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव सहित जिले को शोकाकुल कर दिया है।घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची है और शव को कब्जे में ले कर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दी है।देर शाम जैसे ही दोनो मासूमो का पीएम उपरांत शव गांव पहुंचा पूरा गांव शोक ग्रस्त हो गया,वही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
