September 27, 2023 10:06 am

भालूमाडा पुलिस ने जुआ खेलते छह आरोपियों को किया गिरफ्तार लाखों का मशरूका किया जप्त

Traffictail

कोतमा। राजकुमार तिवारी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर भालुमाडा थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 21 जुलाई शुक्रवार को भालुमाडा पुलिस स्टाफ द्वारा भर्राटोला में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया, जहां 6 जुआरियों को मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़ा गया ।

थाना प्रभारी सुमित कौशिक को सूचना मिली थी कि भर्राटोला सकोला क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेलने जाते हैं जिस पर कार्यवाही के लिए पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी स्टॉफ व मुखबीर लगाकर रखे थे। शुक्रवार की शाम मुखबिर द्वारा जुआरियों के भर्राटोला में जुआ फड बैठे होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सुमित कौशिक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर उनके मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जहां 6 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास जुआ फड से कुल मशरू का ₹1,06,600 का तथा जुआ फड के सामने खड़ी मोटरसाइकिल 52 पत्ती ताश की जब्ती कर थाना लाया गया।

मौके पर जुआ खेलते पकड़े गए छह आरोपी

रोहित दास चौधरी पिता रामसेवक चौधरी 45 वर्ष निवासी भर्राटोला बदरा एवं रवि कुमार भैना पिता मंगल भैना उम्र 35 वर्ष निवासी सकोला लालजी साहू पिता स्वर्गीय गोपाल साहू 56 वर्ष निवासी श्रमिक नगर ज्ञान प्रसाद चौधरी पिता रामलाल चौधरी सुनील डोमार पिता तल्लु डोमार 28 वर्ष निवासी श्रमिक नगर एवं ज्ञान प्रकाश चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी पकरिया दिलीप चौधरी पिता कमलेश चौधरी 24 वर्ष निवासी बुढनपुर को गिरफ्तार करते हुए 52 पत्ती ताश एवं मशरका जप्त किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer