September 21, 2023 2:17 pm

अनूपपुर, अनूपपुर जिले में तेजी से फैल रहा है आने की बीमारी, डॉक्टर ने कि सावधानी बरतने की अपील

Traffictail

तेजी से फैल रहा है आंख आने की बीमारी, घबराए नहीं सावधानी बरतें- 

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान ने लोगों से की अपील

अनूपपुर। मौसम में परिवर्तन के वजह से नेत्र विभाग में वायरल कंजक्टिवाइटिस के मरीजों में इजाफा हुआ है।जिला चिकित्सालय में प्रति दिन 20 से 25 मरीज आंख आने के कारण उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यह बीमारी साधारण है परंतु तेजी के साथ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने वाली होती है जो 3 से 6 दिनों तक चलती है।पीड़ित व्यक्तियों में ज्यादातर बच्चे होते हैं।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान ने बताया कि यह बीमारी संक्रमित हाथों या वस्तुओं के उपयोग से और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है।संक्रमित व्यक्ति से दूरी,संक्रमित हाथों से बार बार चेहरे या आंखों को छूने से परहेज,संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को धोना या सैनिटाइज करना और संक्रमित व्यक्ति को काला चस्मा पहन कर रहना इत्यादि से इस संक्रमण को रोका जा सकता है। टॉवल और साबुन का उपयोग एक साथ ना करें इससे भी सुरक्षा बरता जा सकता है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer