September 27, 2023 10:22 am

शेर से हुई लड़ाई में रामशरण ने अपनी जान बचाई

Traffictail

उमरिया। अनिल साहू। रामशरण बैग पिता नथाई बैगा ग्राम बरखेड़ा निवासी उम्र 62 वर्ष पहारिहा हार बीट दमना जो कि अपनी मवेशी एवं बकरी गांव के समीप से चराकर लौट रहे थे उसी वक्त शेर ने अचानक आकर किया हमला किसी कदर सूझबूझ से शेर से संघर्ष करते हुए अपनी जान बचाकर आसपास लोगों को गुहार लगाई जिसमें वही बगल से उनकी पत्नी धान का रोपा का कार्य कर रही थी आवाज सुनते ही दौड़ी अपनी जान की बाजी लगाकर पति की जान बचाई

खबर लगते ही मानपुर परीक्षेत के फॉरेस्ट के अंतर्गत आर ऐ श्री भाई लाल सिंह एवं सहयोगी छोटू सिंह वन पहरी के माध्यम से मानपुर समुदायिक भवन में लाकर समुचित उपचार जारी है जिसमें मौके से सूचना लगते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष श्री बालक दास पटेल जी पहुंचकर हाल समाचार जाना एवं उचित उपचार करने का निर्देश दिए

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer