September 25, 2023 11:03 pm

शिक्षा की आड़ में चला रहे व्यापार

Traffictail


स्मार्ट वेल्यू संस्थान का मामला
कार्यालय चलाने के लिए नहीं है कोई वैधानिक दस्तावेज
अनूपपुर। शिक्षा की आड़ में संस्थान के द्वारा अपने बच्चों से प्रोडक्ट सेल करने का मामला सामने आया है जहां पर कंप्यूटर ज्ञान के नाम पर पहले तो बच्चों से मोटी फीस वसूल कर दी जाती है और उन्हें 6 माह की ट्रेनिंग के बाद मार्केट में यह बोलकर उतार दिया जाता है कि आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
जिला मुख्यालय में इन दिनों कुछ इस तरह की दुकान खूब चल रही हैं जहां पर न तो सरकारी दस्तावेजों का पता है और न ही प्रोडक्ट के गुणवत्ता का।  इसकी आड़ में यह बिजनेस जमकर फल फूल रहा है लोकल मार्केटिंग के नाम पर मोटी कमीशन यह संस्थान उठा रहे हैं जिसमें स्मार्ट वैल्यू अपने आपको सबसे आगे रख रहा है।
10वीं व 12वीं पास आदिवासी भोले भाले बच्चों को मार्केटिंग के लिए शिक्षा पोर्टल को ढाल बनाकर स्मार्ट वैल्यू जिला मुख्यालय में अपना बिजनेस बीते कई सालों से चलाता आ रहा है इसी का नतीजा है कि बिना सरकारी दस्तावेजों के कंपनी ब्रांच ऑफिस के नाम पर अपने कार्यालय का संचालन कर रही है।
स्मार्ट वैल्यू संस्थान न्यूरिश और एपीएलएल को जोड़कर अपनी संस्थान का संचालन कर रही है इस संस्थान में स्मार्ट वैल्यू न्यूरिश के अलग-अलग प्रोडक्ट बच्चों के माध्यम से बेचने का काम कर रही है जिसमें प्रोडक्ट खासकर लड़कियों के लिए काफी जरूरी बताया गया है इतना ही नहीं ड्रग के मानकों के विपरीत बिना स्वास्थ्य अधिकारी के वैध दस्तावेजों के कंपनी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य का हवाला देकर कैल्शियम टेबलेट की बिक्री कर रही है।
स्मार्ट वैल्यू अपने संस्थान से कीटनाशक दवा, हेल्थ प्रोडक्ट के आईटी कोर्स के तहत बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है जबकि संस्थान के पास कोई भी वैध दस्तावेज इस तरह की पढ़ाई के लिए मौजूद रही है बावजूद इसके यह संस्थान अनूपपुर जैसे आदिवासी जिले में बीते 8 सालों से काफी फल-फूल रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer