September 27, 2023 11:47 am

जिंदा कारतूस कट्टा सहित 4 पेटी कोरेक्स जप्त

Traffictail

तीन आरोपी धरे गए

उमरिया।अनिल साहू। नोरोजाबाद पुलिस ने बीती रात नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित ग्राम पठारी के पास चार पहिया वाहन बोलेनो को रोका गया,गाड़ी से करींब 4 पेटी कोरेक्स और कट्टा जप्त किया गया है,बताया जाता है कि गाड़ी में चेकिंग के दौरान जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है,हालांकि जिंदा कारतूस कितने है,आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। जानकारी के अनुसार इस मामले में चार पहिया बोलेनो वाहन में नशे के अवैध कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।  हिरासत में लिए तीनो आरोपी शिवम राव ,सौरभ तिवारी एवम दीपक त्रिपाठी शहडोल जिले के जयसिंहनगर से है,जो नशे से जुड़े दूसरे किसी अवैध कारोबारी को माल गलाने ले जा रहे थे।

पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है,इस मामले में पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हिरासत में लिए गए ये तीनो आरोपी कहा से कोरेक्स की बड़ी मात्रा का क्रय किये है,और अब कहा विक्रय करने का प्रयास कर रहे थे,इसके अलावा इनके पास से जपत कट्टा और कारतूस की भी विधिवत तहकीकात पुलिस कर रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer